उदयपुर के वल्लभनगर में स्कूल की छत ढही, रविवार होने से बच गई बच्चों की जान
झालावाड़ हादसे के बाद भी नहीं सुधरे स्कूल प्रशासन, ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज कियाडीएस सेवन न्यूज उदयपुर 28 जुलाई 2025: राजस्थान के उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक के रुपावली गाँव में एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत अचानक ढह गई। सौभाग्य से रविवार का दिन होने के कारण स्कूल में कोई छात्र या शिक्षक मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने पहले ही दी थी चेतावनी
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से स्कूल की बदहाल इमारत को लेकर आवाज उठा रहे थे। शनिवार को ही गाँव वालों ने स्कूल की जर्जर स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन या शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
झालावाड़ हादसे के बाद भी नहीं ली सबक
इससे पहले झालावाड़ में एक स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे में कई बच्चों की जान चली गई थी, लेकिन लापरवाह प्रशासन ने अन्य स्कूलों की सुरक्षा जांच पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज फिर एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल की दीवारें और छत लंबे समय से खस्ताहाल थीं, लेकिन न तो विभागीय अधिकारियों ने और न ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया। अब ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिले के अन्य असुरक्षित स्कूलों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।
अधिकारियों का जवाब अभी बाकी
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन पर उतरेंगे।
0 Comments