बांसवाड़ा में फिर टूटी शिक्षा की नींव, जर्जर स्कूल का बरामदा गिरा


डीएस सेवन न्यूज बांसवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है जहां सरकारी स्कूल का बरामदा गिर गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्लाजी मोना डूंगर स्कूल का यह मामला है। गनीमत रही कि छुट्टी के दौरान गिरा था यह बरामदा। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बरामदा गिरने की सूचना पर सलोपाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लेकिन यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। मोना डूंगर स्कूल का यह पूरा मामला है देखिए कि यहां पर बरामदा गिर गया। कुछ तस्वीरें भी इसकी सामने आई है। जिले में 200 से अधिक सरकारी स्कूल जजर हालत में है। कुछ ऐसा ही हाल इसका भी था। इसकी वजह से यह हादसा हुआ और यह बरामदा जो है वो नीचे गिर गया। यह तस्वीरें भी कुछ सामने आई है उसकी और जैसा कि हमने आपको बताया कि यहां पर इसकी हालत बहुत खराब थी और साथ ही साथ बरामदा गिरने की सूचना सल्लोपाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आला अधिकारियों को जानकारी दी। जिले में 200 से ज्यादा सरकारी स्कूल भवन जजर हालत में है। बरसात में कभी भी ऐसा बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन छुट्टी थी इस वजह से यहां पर गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह बरामदा जो है वो नीचे गिर गया और आप देखिए कि यह भी जजर हालत में ही है।

Post a Comment

0 Comments