राजस्थान में सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, बच्चों पर बरसाए डंडे, फिर..

DS7NEWS NETWORK राजस्थान के बाड़मेर में सरकारी स्कूल के एक टीचर शराब पीकर स्कूल आया और बच्चों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो वे टीचर को समझाने पहुंचे. लेकिन, नशे में धुत टीचर ग्रामीणों को यह कहकर धमकाने लगा कि वह उनके खिलाफ केस दर्ज करवा देगा. पूरी घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे के कुकनो की ढाणी के प्राथमिक सरकारी स्कूल की है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को सूचना मिली कि सरकारी स्कूल का टीचर विजय कुमार शराब पीकर स्कूल आया है और उसने कुछ बच्चों के साथ डंडे से मारपीट भी की है. इसके बाद ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टीचर विजय कुमार को पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया. ग्रामीणों ने जब टीचर को बताया कि स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारी आ रहे हैं, तो टीचर कहने लगा कि मैं यहां का डॉन हूं.

ग्रामीणों का आरोप टीचर ने बच्चों को पीटा

ग्रामीण केहराराम का कहना है कि आलपुरा ग्राम पंचायत के कूकन की ढाणी प्राथमिक सरकारी स्कूल का टीचर विजय कुमार शुक्रवार को शराब पीकर स्कूल आया था. उसके हाथ में पानी की बोतल थी और टीचर ने उसमें शराब मिला रखी थी. विजय कुमार ने स्कूल आते ही बच्चों को डंडे से पीटा. पिटाई में एक बच्चे और दूसरे बच्चे के हाथ पर चोट के निशान भी आए हैं. केहराराम का कहना है कि जब हम ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टीचर से बच्चों की पिटाई का कारण पूछा तो टीचर ने हमारे साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी.

नशे में पाए जाने पर होगी कार्रवाई

पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिव (सीबीईओ) ओमप्रकाश का कहना है कि टीचर के नशे में होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा गया. टीचर का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. मेडिकल चेकअप में शराब पाई जाने पर टीचर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
DS7NEWS NETWORK 
Breaking News


Post a Comment

0 Comments