चित्तौड़गढ़ तस्कर ने जलती कार छोड़ भागने की कोशिश, नारकोटिक्स टीम ने बरामद किया 337 किलो डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़: तस्कर ने जलती कार छोड़ भागने की कोशिश, नारकोटिक्स टीम ने बरामद किया 337 किलो डोडा चूरा
चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध डोडा चूरा तस्करी का मामला सामने आया है। तस्कर ने पीछा किए जाने पर कार में आग लगाकर भागने की कोशिश की, लेकिन नारकोटिक्स टीम ने साहस दिखाते हुए जलती हुई कार से 337.320 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर लिया।

यू-टर्न लेकर भागी इनोवा, पीछा करने पर लगाई आग

यह कार्रवाई 26 मार्च 2025 की रात बलवंत चौराहे, बेगू (चित्तौड़गढ़) पर हुई। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध इनोवा कार में अवैध मादक पदार्थ ले जाए जा रहे हैं। जब टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने यू-टर्न लेकर पालनपुर तिराहा की ओर भागने की कोशिश की।

नारकोटिक्स टीम ने तुरंत पीछा किया, लेकिन आरोपी ने कार में आग लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया।
जलती हुई कार से 12 बैग डोडा चूरा बरामद

टीम ने पीछे का शीशा तोड़कर जलती हुई कार से 8 बैग डोडा चूरा बाहर निकाले। इसके अलावा, कार में कुल 12 बैग (337.320 किलोग्राम) अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर NDPS अधिनियम, 1985 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सीबीएन की टीम की बड़ी सफलता

यह पूरी कार्रवाई सीबीएन, कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई। यह राजस्थान में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 DS7 News Network


Post a Comment

0 Comments