डूंगला (DS7 News Network)। डूंगला कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। परिसर में खड़ी चिकित्सा कर्मियों की दो कारें अचानक आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जब चिकित्सा स्टाफ को आग लगने की सूचना मिली, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां अस्पताल परिसर में बनी स्टैंड के नीचे खड़ी थीं, जिस पर चद्दर की छाया थी।
फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि पास ही चल रहे शादी-विवाह समारोहों में छोड़े गए पटाखों की चिंगारी से पेड़ों के सूखे पत्तों में आग लगी, जो बाद में गाड़ियों तक पहुंच गई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
रिपोर्ट: DS7 News Network
0 Comments