झालावाड़ पुलिस ने सुलझाया रहस्यमयी मर्डर केस: भोपाल के टैक्सी ड्राइवर की निर्मम हत्या, तीन आरोपी पकड़े गए


झालावाड़ पुलिस ने सुलझाया रहस्यमयी मर्डर केस: भोपाल के टैक्सी ड्राइवर की निर्मम हत्या, तीन आरोपी पकड़े गए
डीएस सेवन झालावाड़, 31 जुलाई – राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक अज्ञात शव मिलने की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये कोई आम मामला नहीं था – यह था एक सोची-समझी साजिश, जहां भोपाल से टैक्सी बुक कर एक मासूम ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस हत्या और लूट के मामले में तीन आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है, जबकि एक और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?

28 जुलाई को झालावाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में डाक बंगले के पास एक सुनसान झाड़ी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मृतक की पहचान एकदम मुश्किल लग रही थी। इसी बीच जिला स्पेशल टीम (DST) को तीनधार इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा नई डिजायर कार बेचने की सूचना मिली।

जब पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक की पड़ताल की, तो पता चला कि गाड़ी भोपाल निवासी इस्लाम की है और उसे टैक्सी पर चलाने वाला युवक पंकज साहू कुछ दिन पहले से लापता है। भोपाल में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।

साजिश में शामिल थे चार युवक

जांच में सामने आया कि चार युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले भोपाल से झालावाड़ तक टैक्सी बुक की, फिर सुनसान जगह पर टैक्सी ड्राइवर को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद वे उसकी डिजायर कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार तीनों को मध्यप्रदेश के सोयत क्षेत्र से धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी और पुलिस कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी:

राजेश उर्फ राहुल जाटव, निवासी जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश

अनिल कुमार जाटव, निवासी सीहोर, मध्यप्रदेश

अफजल, निवासी सीहोर, मध्यप्रदेश


इन तीनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उनका इरादा कार को बेचकर मौज-मस्ती करने का था। मामले में चौथा आरोपी पवन जाटव (निवासी झालरापाटन) फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एएसआई विश्वनाथ सिंह और उनकी टीम की भूमिका बेहद सराहनीय रही।


---

DS7 News Network की विशेष रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments