चित्तौड़गढ़ बेगूं में औराई बांध से अज्ञात महिला का शव मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

रहस्यमय महिला का शव मिलने से चित्तौड़गढ़ में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
DS7NEWS एक्सक्लूसिव  
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ के बेगू उपखंड के गोपालपुरा औराई बांध क्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही पारसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।  

हाई-प्रोफाइल टीम मौके पर पहुंची
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़, डीएसपी अंजली सिंह (बेगू) और भीलवाड़ा से विशेष पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पारसोली थाना प्रभारी शिवराज राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। बस्सी टोल और आरोली टोल के कैमरा रिकॉर्ड्स को खंगाला जा रहा है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।  

पहचान अभी भी रहस्य
मृत महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के जिलों में गुमशुदगी दर्ज मामलों से मिलान कर रही है। यदि कोई मिलान होता है, तो परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल, शव को चित्तौड़गढ़ के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है।  

क्या है पुलिस का अनुमान?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हत्या या आत्महत्या के कोण से जांच कर रही है। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट तथ्य सामने आएंगे।  

*(यह खबर DS7NEWS नेटवर्क द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई है, किसी अन्य मीडिया सोर्स से इसकी समानता महज संयोग हो सकती है।)*

Post a Comment

0 Comments