मैं बिना पढ़े IPS बन गया,पैसे दो जॉब लगवा दूंगा:* फर्जी IPS ने 12 को ठगा, रेलवे स्टेशन घुमाया, लाल-हरी झंडी पकड़ाई, कहा-गार्ड की नौकरी पक्की


              20 सितंबर को पुलिस ने मिथिलेश
     को IPS की ड्रेस पहनकर बाजार में घूमते हुए पकड़ा था

फर्जी IPS मिथिलेश मांझी पर फिर फर्जी IPS बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लड़कों से ठगी का आरोप लगा है। मिथिलेश ने युवकों को जमुई स्टेशन घुमाया और रेलवे गार्ड को दिखाकर बताया कि यही नौकरी मिलेगी। लाल और हरे रंग की झंडी दी और कहा- सबकी नौकरी पक्की है। ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि जब हमने कहा कि हम पढ़े लिखे नहीं है तो हमारी जॉब कैसे लगेगी।

इस पर मिथिलेश ने उनसे कहा था कि मैं भी तो पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लेकिन IPS बना गया ना। आरोप है कि मिथिलेश मांझी ने ये ठगी अपने फूफा सोखो मांझी के साथ मिलकर की है
बताया जा रहा है कि ठगी का ये मामला मिथिलेश के फर्जी IPS बनकर घुमने के दौरान पकड़े जाने से पहले का है।
    रेलवे में नौकरी के नाम पर मिथिलेश ने युवकों को लाल-          हरी झंडी दी थी

ठगी के शिकार विमल मांझी ने बताया है कि 'मिथिलेश मेरे पास आया। उसने नौकरी के बदले मुझसे 15 हजार लिए। उसके बाद फिर 13 हजार लिए। कहा कि सारे कागज पटना से बन रहे हैं। मिथिलेश मुझे जमुई स्टेशन भी ले गया और कहा कि यहां नौकरी लगेगी। उसने मुझसे धीरे-धीरे करके 90 हजार रुपए नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो हमें सच्चाई पता चली।'

वहीं जय राम कुमार ने बताया कि 'मिथिलेश के फूफा सोखो ने मुझसे कहा था कि रेलवे में नौकरी लग जाएगी। सोखो ने बताया कि मिथिलेश अब एसपी बन गया है। इन दोनों ने नौकरी के बदले 1.50 लाख रुपए की मांग की थी। मैंने 12

Post a Comment

0 Comments