प्रदेश में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक रहेगा। इनमें कोई बदलाव या परिवर्तन महकमे की ओर से नहीं किया जा रहा है। गत दिनों से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में अवकाश को लेकर असमंजस बना हुआ था। निदेशालय की ओर से एक मीटिंग में प्रदेश में तेज सर्दी के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने की चर्चा की गई थी, इसके बाद से ही असमंजस चल रहा था। सोमवार की इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे, जिसमें शिविरा पंचांग के अनुसार ही 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित किया जाएगा। वहीं स्कूलों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समापन 24 दिसंबर को होगा। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का कहना है किशीत कालीन अवकाश शिवित पंचांग के अनुसार ही रहेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा। इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए जाएंगे
DS7NEWS NETWORK
BREAKING NEWS LATEST UPDATE NEWS
0 Comments