जयपुर किरतपुरा गांव में बोरवेल में फंसी बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, करीब 21 घंटे से बोरवेल में फंसी है 3 वर्षीय मासूम बच्ची चेतना

DS7NEWS NETWORK जयपुर: किरतपुरा गांव में बोरवेल में फंसी बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, करीब 21 घंटे से बोरवेल में फंसी है 3 वर्षीय मासूम बच्ची चेतना 
कैमरे में खराबी के चलते आई रेस्क्यू अभियान में रुकावट, अब लगाया गया रेस्क्यू टीम की ओर से दूसरा कैमरा, शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को निकाला जा रहा बाहर, फिलहाल J हुक के माध्यम से बालिका को फंसाया गया, अब L सपोर्ट के सहारे टीम करेगी खींचने का सुरक्षित प्रयास, इसी तकनीक से पहले बालिका को कुछ ऊपर खींचा गया, लेकिन कैमरा फंसने की वजह से रेस्क्यू आपरेशन हुआ थोड़ा मुश्किल, NDRF और SDRF की टीमों ने संभाल रखा मोर्चा, स्थानीय विधायक हंसराज पटेल सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद 
DS7NEWS NETWORK
BREAKING NEWS LATEST UPDATE NEWS

Post a Comment

0 Comments