DS7NEWS NETWORK
जयपुर: राजस्थान में लगातार सर्द हवाओं के चलतेसर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. शीतलहर के कारण लगातार सर्दी में बढ़ोतरी हो रही है सुबह से धुंध की वजह से ठिठुरन भी बढ़ रही है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में कल रात से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है.
राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी ठिठुरन का दौर जारी है. माउंट आबू में आज का न्यूनतम तापमान तकरीबन 6 से 7 डिग्री के बीच है. लेकिन सर्द हवाओं ने प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू की ठिठुरन बढ़ा दी है. और इसी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास भी कर रहे हैं. वहीं शहर में आज घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिससे विजिबिलिटी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
बीकानेर में रात को चला हल्की बारिश का दौर
बीकानेर में मौसम की पहली मावठ पड़ी है. बीकानेर में रात को हल्की बारिश का दौर चला. अन्नदाता मावठ से खुश नजर आए हैं, सरसों, गेहूं, इसबगोल, जीरे जैसी फसलों को इस मावठ से फायदा होगा.
DS7NEWS NETWORK
BREAKING NEWS LATEST UPDATE NEWS
0 Comments