DS7NEWS NETWORK
राजस्थान पथ परिवहन निगम रोडवेज की उदयपुर डिपो से चलने वाली 300 बसों में से 100 बसें ऑनलाइन एप और वेबसाइट से गायब हो गई हैं। ऐसे में अब किसी यात्री को लंबी दूरी पर जाने के लिए कन्फर्म टिकट बुक कराना हो तो उसे डिपो पर आकर ही टिकट बुकिंग करवानी पड़ रही है। दरअसल, रोडवेज ओर से यात्रियों को बसों में कन्फर्म सीट बुक कराने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए निगम ने आरएसआरटीसी एप बना रखा है। लेकिन इस एप पर उदयपुर से संचालित होने वाली बसों की जानकारी नहीं मिल रही है। इससे न तो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा पा रहे हैं और न ही बसों के आने-जाने का समय पता चल पा रहा है। इससे यात्रियों को बसों में कन्फर्म सीट भी नहीं मिल पा रही है
DS7NEWS NETWORK
0 Comments