बीकानेर | आमतौर पर घर का बिजली बिल कुछ हजार रुपये का आता है, लेकिन अगर किसी को करोड़ों का बिल मिल जाए तो? बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में एक उपभोक्ता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे 29.67 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला।
बिल देखते ही माथा पकड़ लिया
जनवरी महीने का बिजली बिल जब उपभोक्ता ने देखा, तो उसके होश उड़ गए। एक साधारण घर के लिए इतने बड़े बिल की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। पूरा परिवार बिल देखकर सुन्न रह गया।
"पहले तो हमें लगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन जब बिल की कॉपी देखी तो सच में पैरों तले जमीन खिसक गई," उपभोक्ता ने बताया।
बिजली विभाग की सफाई
जब यह मामला जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने इसे गलत मीटर रीडिंग की गलती बताया।
अधिकारियों के अनुसार,
बिलिंग सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से यह गलत एंट्री हुई।
उपभोक्ता को घबराने की जरूरत नहीं, जल्द ही सही बिल जारी किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
यह अनोखा मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,
"लगता है कि इस घर में टेस्ला की कोई गुप्त लैब चल रही थी!"
सीख जो सबके लिए जरूरी
1. बिजली का बिल आते ही जांचें, ज्यादा गड़बड़ी दिखे तो तुरंत शिकायत करें।
2. बिलिंग सॉफ्टवेयर की गलतियों को पकड़ने के लिए विभाग को सुधार की जरूरत है।
3. आम जनता को डिजिटल बिलिंग सिस्टम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
DS7 News Network ऐसी ही रोचक और खास खबरें आपके लिए लाता रहेगा!
0 Comments