चित्तौड़गढ़। लंबे इंतजार और कशमकश के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा कर दी है। रतन लाल गाडरी को पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी इस नियुक्ति से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सोमवार को जैसे ही उनकी पुनर्नियुक्ति की खबर आई, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला कार्यालय में एकत्रित हो गए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने गाडरी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी के और मजबूत होने की उम्मीद जताई।
समर्थकों में खुशी की लहर
रतन लाल गाडरी की नियुक्ति को लेकर समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और आगे भी संगठन को मजबूती मिलेगी
*चित्तौड़गढ़ से DS7NEWS NETWORK*
0 Comments