दहेज में नहीं मिली थार दूल्हे ने शादी से किया इंकार

दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने वेलेंटाइन डे पर तोड़ी शादी, बारात लाने से किया इनकार
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से वेलेंटाइन डे के मौके पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज की बढ़ी हुई मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे दुल्हन और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के नारियल खेड़ा गांव की रहने वाली निकिता भिलाला की शादी राजगढ़ निवासी राहुल चौहान के साथ तय हुई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज में एक नई मांग रख दी। उन्होंने दुल्हन के पिता से एक नई थार गाड़ी और 10 लाख रुपये नकद की डिमांड कर दी।

अचानक आई इस मांग को सुनकर दुल्हन के परिवार वाले हैरान रह गए और उन्होंने इसे पूरा करने में असमर्थता जताई। इसके बाद दूल्हे और उसके पिता ने बारात लाने से इनकार कर दिया। परिवार ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे और शादी टूट गई।

यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय लोगों में दहेज प्रथा को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। फिलहाल, दुल्हन और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की बात की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments