उदयपुर। शहर के मदार श्मशान में युवती का जलता हुआ शव मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में बडगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली की युवती की हुई शिनाख्त
एसपी योगेश गोयल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान दिल्ली निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह बड़ी निवासी विनोद टांक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
शादी के दबाव में की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरती लगातार विनोद पर शादी करने और पैसों की मांग बढ़ाने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए उसने शव को मदार श्मशान ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
जब श्मशान में जलता हुआ शव मिला, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और तकनीकी जांच की मदद से मृतका की पहचान की गई और आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।
आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
बडगांव थाना पुलिस ने विनोद टांक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर विस्तृत जानकारी देगी।
DS7 News Network
0 Comments