निंबाहेड़ा – शहर में रविवार को तनिष्क होटल के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना एक तेज़ रफ्तार बोलेरो और एक्टिवा के बीच हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, एक्सीडेंट के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने बोलेरो, जो कि रिलायंस कंपनी की गाड़ी बताई जा रही है, को ज़ब्त कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।
**रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता**
**निंबाहेड़ा**
(DS7 News Network)
0 Comments