चित्तौड़गढ़। जिले में जिला प्रमुख के निर्वाचन का परिणाम घोषित हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गब्बर सिंह अहीर ने जीत दर्ज कर जिला प्रमुख का पद हासिल किया। अहीर को निंबाहेड़ा विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी का करीबी माना जाता है। उनकी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं, खासकर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों में उत्साह देखा गया।
निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने गब्बर सिंह अहीर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और विजयी प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम भी मौजूद रहीं।
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
गब्बर सिंह अहीर की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। समर्थकों ने उन्हें बधाइयां दीं और जीत का जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि उनकी रणनीति और संगठनात्मक कौशल ने उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह जीत भाजपा के लिए जिले में मजबूत पकड़ बनाए रखने के संकेत देती है।
0 Comments