उदयपुर में कार में गैंगरेप की कहानी निकली झूठी, शराब के नशे में महिला ने गढ़ी थी झूठी कहानी

उदयपुर गैंगरेप मामला: तीन दिन बाद घरेलू मारपीट में बदला, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
DS7NEWS NETWORK 
उदयपुर  देबारी इलाके में कथित गैंगरेप की सनसनीखेज घटना अब नया मोड़ ले चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला सामूहिक दुष्कर्म का नहीं, बल्कि घरेलू मारपीट का था। डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि तीन दिनों की गहन जांच के बाद गैंगरेप की कोई पुष्टि नहीं हुई।

कैसे बदला पूरा मामला?

11 फरवरी की रात एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ चलती कार में गैंगरेप हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। तीन दिन तक प्रतापनगर चौराहे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन इसमें न महिला कहीं दिखी, न ही कोई संदिग्ध कार।

महिला ने बदला बयान

पूछताछ के दौरान महिला ने अपने ही बयान से पलटी मार ली। उसने अब बताया कि उसके साथ गैंगरेप नहीं हुआ, बल्कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी। महिला ने यह भी स्वीकार किया कि घटना के वक्त उसने शराब पी रखी थी, जिससे वह मानसिक रूप से अस्थिर थी।

मेडिकल रिपोर्ट में भी नहीं मिले दुष्कर्म के सबूत

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला की मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि करने वाला कोई तथ्य नहीं मिला। मेडिकल कारणों के चलते रिपोर्ट में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आ सकता था, और यही वजह है कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला।

पुलिस की अपील – अफवाहों पर न दें ध्यान


DS7 News Network के लिए विशेष रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments