चित्तौड़गढ़-भदेसर: सोनियाणा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर आरोप
चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति ने दी आत्महत्या की सूचना, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका नीतूकंवर (32) पुत्री भंवरसिंह शक्तावत निवासी घटियावली का विवाह दस वर्ष पूर्व सोनियाणा निवासी रघुराजसिंह पुत्र ओनाड़सिंह के साथ हुआ था। दंपती के दो बेटे हैं। शुक्रवार दोपहर नीतूकंवर के पति रघुराजसिंह ने उसके भाई राजप्रताप को फोन कर फांसी लगाने की सूचना दी।
इस पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने शव को फंदे से उतार लिया था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप
मृतका के मायके पक्ष ने पति रघुराजसिंह, सास कैलाशकंवर और ननद राकेशकंवर पर आरोप लगाया कि शादी के दो-तीन साल बाद से ही दहेज की मांग को लेकर नीतूकंवर के साथ मारपीट की जाती थी। पति ने उसे सोनियाणा गांव में अकेले छोड़ दिया था, जबकि वह खुद चित्तौड़गढ़ में अपनी मां और बेटों के साथ रहता था।
तीन महीने पहले भी मारपीट की सूचना मिलने पर परिजन उसे समझाने पहुंचे थे, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। इसी से तंग आकर नीतूकंवर ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना पर भदेसर थाना पुलिस के एसआई सुनीलकुमार और सुभाषकुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर धारा 108 के तहत पति रघुराजसिंह, सास कैलाशकंवर और ननद राकेशकंवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मृतका का पति रघुराजसिंह पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात है
- DS7 News Network
0 Comments