भींडर-भटेवर रोड पर मिनीबस पलटी, कही यात्रीयो के घायल होने की सूचना

भींडर-भटेवर रोड पर मिनीबस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

उदयपुर: भींडर-भटेवर रोड पर अमरपुरा चौराहे के पास शनिवार को एक सवारियों से भरी मिनीबस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को खेरोदा अस्पताल पहुंचाया गया।


 सूचना मिलने पर खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में बस के अनियंत्रित होने का कारण तेज़ रफ्तार और सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
 
*भींडर से संवाददाता शक्ति सिंह और पूजा मीणा के साथ*
  *DS7 News Network*
हर खबर, सबसे पहले, सबसे सटीक!"
DS7NEWS NETWORK



Post a Comment

0 Comments