चित्तौड़गढ़, 29 मार्च – निकुम्भ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 10 किलो 624 ग्राम अवैध अफीम जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नाकाबंदी में धरे गए दो आरोपी
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थानाधिकारी रामसिंह उ.नि. के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
गश्त के दौरान निकुम्भ-निंबाहेड़ा रोड पर मालनखेड़ी नाकाबंदी स्थल पर पुलिस ने एक सिल्वर रंग की RITZ कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कार में बैठे दो व्यक्ति वाहन को वापस मोड़ने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम रणधीर सिंह (45), निवासी अमृतसर (पंजाब) और उसके साथी ने घनश्याम पाटीदार (41), निवासी मंदसौर (एमपी) बताया।
तलाशी लेने पर उनकी कार से एक थैले में 9 किलो 466 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। पुलिस ने वाहन समेत अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बस स्टैंड पर खड़ा युवक निकला अफीम तस्कर
इसी रात पुलिस टीम ने निकुम्भ-निंबाहेड़ा रोड पर मालनखेड़ी के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया। पुलिस वाहन देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल बंजारा (20), निवासी नीमच (एमपी) बताया। तलाशी में उसके बैग से 1 किलो 158 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
निकुम्भ पुलिस की लगातार तस्करों पर शिकंजा
निकुम्भ थाना पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन महीनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 09 कार्यवाही की जा चुकी हैं, जिनमें –
2024 में अब तक: 4 मामलों में 13 किलो 800 ग्राम अफीम, 4 मामलों में 35 किलो 890 ग्राम अफीम डोडा चूरा, और एक मामले में 204.05 ग्राम एमडीएमए मोली पाउडर जब्त किया गया है।
0 Comments