चित्तौड़गढ़, राजस्थान। कपासन थाना पुलिस और साइबर थाना चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनसे 16 एंड्रॉइड मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 QR कोड स्कैनर, 7 रजिस्टर, चेक बुक व एटीएम कार्ड बरामद किए।
मास्टरमाइंड की पहचान
गिरफ्तार आरोपी हैं:
1. ऋषि बारेगामा (कालू) संतोष कुमार बारेगामा का पुत्र, कपासन निवासी।
2. शौकिन जाट बालूराम जाट का पुत्र, जाशमा निवासी।
ऑनलाइन सट्टा का तरीका
आरोपी balaji01bb, bmwexch.com और b2c.bet जैसे गैरकानूनी ऐप्स की मास्टर आईडी से क्लाइंट आईडी बनाकर यूजर्स को पासवर्ड देते थे, जिसके जरिए वे आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन रेलवे स्टेशन के पास ऋषि के घर पर छापेमारी की गई, जहां सबूत बरामद हुए। मामले की जांच जारी है, और पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क और बड़ा हो सकता है।
DS7NEWS
अपडेट्स के लिए बने रहें।
0 Comments