चित्तौड़गढ़, 28 मार्च। निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के गादोला में बुधवार को होटल मालिक पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के दौरान होटल मालिक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बुधवार को गादोला में फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के एएसआई विश्वजीत टीम के साथ जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा पहुंचे। वहां पर घायल उदयलाल सैन ने पुलिस को बताया कि उसकी होटल गादोला बांगरेड़ा रोड पर स्थित है। बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे वह और भगत मेघवाल पुत्र गोदुलाल मेघवाल साथ में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर भगत मेघवाल ने अपनी पैंट की जेब से लोडेड पिस्टल निकालकर उदयलाल पर फायर कर दिया। गोली सीधे उदयलाल के सीने पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी भगत मेघवाल पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल उदयलाल को तत्काल निम्बाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
पुलिस कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास और अवैध फायर आर्म्स के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
जांच अधिकारी एएसआई नवलराम व पुलिस टीम, जिसमें एएसआई विश्वजीत, हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह, विकास कुमार, मुकेश कुमार, गिर्राज प्रसाद और शंकर लाल शामिल थे, ने आरोपी की तलाश शुरू की। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव गादोला से भगत मेघवाल को डिटेन कर लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
DS7NEWS NETWORK
0 Comments