DS7 News Network | चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के संग्रामपुर गांव में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर पर छापा मारकर 1.085 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। इस दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीएन की यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर 25 अप्रैल को की गई। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त की गई अफीम को सुरक्षित रखा गया है तथा एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
सीबीएन अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि राज्य में नशे के अवैध व्यापार पर सख्त अंकुश लगाया जा सके।
सीबीएन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नशा एवं मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो तो वह तुरंत नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0744-2438928 या व्हाट्सएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी dnc-kota@cbn.nic.in पर सूचना भेजी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी
DS7NEWS NETWORK
0 Comments