चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के चित्तौड़ी खेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक किराए के गोदाम में चल रही इस अवैध फैक्ट्री से 1500 किलो नकली घी बरामद किया गया है। इसके साथ ही नकली घी बनाने का कच्चा माल, पैकिंग उपकरण और मशीनें भी जब्त की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह के सुपरविजन और पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात के समय गोदाम पर छापा मारा।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि यह नकली घी 'कृतज्ञ' और 'ओम गो शक्ति' जैसे ब्रांड नामों से तैयार किया जा रहा था और जिले से बाहर भेजा जा रहा था। कार्रवाई चित्तौड़ खेड़ा निवासी भेरुलाल गुर्जर के किराए के गोदाम पर की गई, जहां भारी मात्रा में नकली घी और उपकरण मौजूद थे।
फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात है और मामले की गहन जांच जारी है। जल्द ही पुलिस पूरी कार्रवाई और घटनाक्रम का अधिकारिक खुलासा करने वाली है।
DS7 NEWS NETWORK चित्तौड़गढ़
0 Comments