चित्तौड़गढ़ शंभूपुरा में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, CSR और प्रदूषण को लेकर जताई नाराजगी

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, CSR फंड और प्रदूषण को लेकर जताई नाराजगी
DS7 News Network | चित्तौड़गढ़, 21 अप्रैल
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की शंभूपुरा प्लांट के आसपास बसे ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट से फैल रहे वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत मिलने वाले फंड का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि आस-पास के गांवों की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में भी अनदेखी की जा रही है।

धरने के दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता कराई। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने समस्याओं के समाधान की दिशा में मिलकर कार्य करने पर सहमति जताई।

श्री भाटी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा और कंपनी प्रबंधन की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments