उदयपुर (DS7 News Network)। उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह घंटाघर इलाके में विशेष करवाई करते हुए सर्राफा कारोबार से जुड़े अज्ञात स्वर्ण कारीगरों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में इन पर बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब आधा दर्जन थानों की टीमें भाग ले रही हैं। सूचना के आधार पर सर्राफा दुकानों के आसपास लगातार दबिश दी जा रही है, जिसमें कुल आठ संदिग्ध कारीगरों को गिरफ्तार कर घंटाघर थाने लाया गया है।
डीएसपी (क्राइम) मोहन लाल ने कहा, “हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट था कि कुछ अवैध विदेशी कारीगर सर्राफा उद्योग में काम कर रहे हैं। उनकी पहचान और कानूनी स्थिति की पुष्टि के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
आरोपियों के साथ बरामद दस्तावेजों की जांच में जुटी पुलिस अब फॉरिनर रजिस्ट्रेशन ऑफिस से भी संपर्क कर रही है। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गिरफ्तार कारीगरों के पास पैरवी योग्य कानूनी औपचारिकताएँ थीं या नहीं।
घंटाघर इलाके के व्यापारियों ने कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि इसकी वजह से अवैध गतिविधियाँ रोकी जा सकेंगी और स्थानीय सर्राफा कारोबार को भी लाभ मिलेगा।
रिपोर्टिंग अर्पिता चौहान उदयपुर से संवाददाता
DS7 News Network
0 Comments