जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बैसारन घाटी (पहलगाम) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। दोपहर करीब 2:45 बजे हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।
मारे गए लोगों में एक यूएई और एक नेपाली पर्यटक के साथ दो स्थानीय नागरिक और देश के विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए पर्यटक शामिल हैं।
नाम पूछकर सिर में गोली मारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने हमला सुनियोजित तरीके से किया। उत्तर प्रदेश से आए शुभम द्विवेदी से पहले नाम पूछा गया और फिर उसके सिर में गोली मार दी गई। शुभम हाल ही में विवाह बंधन में बंधे थे और हनीमून मनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहलगाम आए थे।
0 Comments