चित्तौड़गढ़ प्लॉट विवाद में जानलेवा हमला: भदेसर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

प्लॉट विवाद में जानलेवा हमला: भदेसर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ़्तार
चित्तौड़गढ़, DS7 News Network।
भदेसर थाना क्षेत्र के सोडावास गांव में गत 13 अप्रैल को प्लॉट विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोडावास निवासी दशरथ पुत्र बद्री लाल मेघवाल (36) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके कब्जे वाले प्लॉट पर कुछ लोगों ने जबरन घुसकर खंभे तोड़ दिए और जान से मारने की नीयत से उस पर तथा उसके परिवारजनों पर लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया, जिससे उसे व उसके परिवार की महिलाओं समेत अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीएसपी अनिल शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी धर्मराज मीना और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

1. बापूलाल पुत्र नानूराम (46), निवासी सोडावास


2. दलीचंद पुत्र मिठ्ठूलाल (45), निवासी रेबारियों की ढाणी


3. देवीलाल उर्फ कमल पुत्र जबरू (25), निवासी सोडावास


4. गोपीलाल पुत्र नानूराम (59), निवासी सोडावास


5. विक्रमलाल पुत्र राजाराम (33), निवासी सोडावास


6. जबरू उर्फ जबरमल पुत्र नानूराम (47), निवासी सोडावास



पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

– DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments