चित्तौड़गढ़ बोजुदा गांव में युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका

चित्तौड़गढ़ बोजुदा गांव में युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका
चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोजुदा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामपाल गुर्जर (पुत्र प्रभु लाल, उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजन और ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाल बुधवार शाम को अपने घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

DS7 News Network के लिए चित्तौड़गढ़ से रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments