चित्तौड़गढ़ कपासन मुंगाना गांव के बंद ढाबे में भीषण आग, 40 बीघा चारा और घास जलकर राख

मुंगाना गांव के बंद ढाबे में भीषण आग, 40 बीघा चारा और घास जलकर राख
 
कपासन
कपासन-उदयपुर मार्ग पर स्थित मुंगाना गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब राजमार्ग से सटे एक बंद पड़े ढाबे में अचानक भीषण आग लग गई। यह ढाबा पिछले कई सालों से स्थानीय निवासी भेरूलाल जाट द्वारा चारा और घास भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

सुबह करीब 9 बजे ढाबे से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ढाबे के एक कमरे एवं ढालिए में रखा हुआ करीब 40 बीघा फसल का चारा और घास पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हादसे के समय ढाबे में भारी मात्रा में अन्य सामान भी रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया।

आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही कपासन नगर पालिका की दमकल टीम को सूचना दी गई। दमकल मौके पर पहुंची और दो राउंड में पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

Post a Comment

0 Comments