बिनोता शिवगढ़: खेतों में भीषण आग, 7 से 8 खेत चपेट में, फायर ब्रिगेड मौके पर

बिनोता शिवगढ़: खेतों में भीषण आग, 7 से 8 खेत चपेट में, फायर ब्रिगेड मौके पर
बिनोता शिवगढ़ (DS7 News Network): बिनोता शिवगढ़ क्षेत्र के खेतों में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने 7 से 8 खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। खेतों में रखी किसानों की सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली पाइपें व अन्य कृषि सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जेके सीमेंट निंबाहेड़ा की फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। DS7 News Network के एडमिन दशरथ सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग बुझाने में पूरी तत्परता से सहायता की।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

DS7 News Network


Post a Comment

0 Comments