जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के तंगमर्ग जंगलों में TRF आतंकियों के ठिकाने पर सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के तंगमर्ग के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। विश्वसनीय इनपुट्स के आधार पर जवानों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों के ठिकाने तक पहुंच गए।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी तंगमर्ग के जंगलों में एक अस्थायी ठिकाने पर छिपे हुए थे। ऑपरेशन के दौरान TRF का एक कमांडर अपने ठिकाने से भाग निकलने में कामयाब रहा, जबकि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इस पूरे अभियान को अंजाम दे रही है। आतंकियों की तलाश जारी है
0 Comments