DS7 News Network | 3 जून 2025, चित्तौड़गढ़
डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मंगलवार सुबह कुछ राहत तब मिली, जब अलसुबह अचानक बारिश शुरू हो गई। शहर में करीब 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। कुछ ही घंटों में तेज धूप निकल आई, जिसने दोबारा गर्मी का एहसास करवा दिया। सोमवार शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन तब बारिश नहीं हुई थी।
मौसम विभाग का अलर्ट: तेज बारिश और हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
4 से 6 जून तक रहेगा येलो अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 4 जून से 6 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
मॉनसून से पहले की बारिश ने दी दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में मॉनसून से पहले की बारिश ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।
DS7 News Network
0 Comments