डीएस सेवन न्यूज निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 38 वर्षीय रतनलाल पुत्र ओंकार जाट, निवासी पीपलवास (भदेसर), गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनलाल निम्बाहेड़ा से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह बड़ोली माधोसिंह और लसडावन गांव के बीच पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की मदद से घायल को तत्काल निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चित्तौड़गढ़ सांवलिया अस्पताल रेफर किया गया।
परिजन मौके पर अस्पताल पहुंच चुके हैं और घायल का इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
DS7NEWS NETWORK
आपके साथ हर खबर पर नजर बनाए हुए है।
0 Comments