डीएस सेवन न्यूज अजमेर – अजमेर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एग्जाम देने के लिए राजस्थान आई थी। युवती ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ 26 जून की रात देहली गेट स्थित एक होटल में बलात्कार किया गया।
गंज थाने के एएसआई असलम खान ने बताया कि पीड़िता की आरोपी से जान-पहचान एक साल पहले हुई थी, जब उसने उससे टूर-ट्रेवल्स के लिए टिकट बुक करवाई थी। आरोपी नागौर जिले का रहने वाला है और टूर-ट्रेवल्स का काम करता है।
पीड़िता जब जयपुर में परीक्षा देने आई, तब आरोपी से उसकी बातचीत होती रही। बाद में आरोपी ने उसे अजमेर बुलाया और होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच सीआई महावीर सिंह राठौड़ को सौंपी गई है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DS7NEWS NETWORK | अजमेर
ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें
0 Comments