डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़, स्टेशन पर दो दिन पहले आई एक ट्रेन में अचेत अवस्था में मिले वृद्ध की मौत के बाद अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और पहचान के प्रयास लगातार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी भीलवाड़ा-रतलाम डेमू ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री को बेसुध हालत में देखा गया था। स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई सूचना पर रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त वृद्ध व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं थे, जिससे उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी।
बताया गया है कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत होती है, उसके सिर के बाल सफेद हैं। शव के समय उसने नीली-सफेद धारियों वाली टी-शर्ट और मटमैले रंग का लोअर पहन रखा था।
रेलवे पुलिस ने अज्ञात शव को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव मोर्चरी में सुरक्षित है और पुलिस की ओर से पहचान करवाने के प्रयास जारी हैं। आसपास के इलाकों में सूचना प्रसारित की गई है ताकि किसी परिजन या परिचित द्वारा पहचान हो सके।
रेलवे पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति उक्त हुलिए के किसी जानकार को पहचानता हो, तो वे चित्तौड़गढ़ रेलवे थाना से संपर्क करें।
0 Comments