बिनोता | DS7 News Network
डीएस सेवन न्यूज श्री कल्ला जी राठौड़ के जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह बिनोता से एक भक्ति यात्रा निकाली जाएगी, जो खाकल देव मंदिर से शुरू होकर करीब 20 किलोमीटर दूर निंबाहेड़ा स्थित मंदिर तक पहुंचेगी।
यात्रा माइंस रोड, मंडला चारण, डोरिया चौराहा और काचरिया खेड़ी होते हुए निंबाहेड़ा पहुंचेगी। आयोजकों द्वारा यात्रियों के लिए मार्ग में जल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर भक्ति का भाव व्यक्त करेंगे।
---
0 Comments