उदयपुर काली-मोटी कहकर ताने, पत्नी को जलाने वाले पति को फांसी की सजा: मावली कोर्ट का कड़ा फैसला”

उदयपुर: पत्नी की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला
डीएस सेवन न्यूज उदयपुर के मावली स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने शनिवार को एक सनसनीखेज मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया। वल्लभनगर क्षेत्र के नवानिया गांव निवासी किशनलाल उर्फ किशनदास को पत्नी की निर्मम हत्या के आरोप में फांसी की सजा दी गई है।

आरोपी अपनी पत्नी लक्ष्मी को "काली-मोटी" कहकर ताने मारता था और उसे अपने योग्य नहीं मानता था। इसी मानसिकता के चलते उसने उसे यातनाएँ दीं। एक दिन उसने पत्नी को गोरी करने की दवा बताकर एसिड जैसा पदार्थ शरीर पर लगा दिया और फिर जलती अगरबत्ती से आग लगा दी। इस खौफनाक कृत्य में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

न्यायालय ने अपराध को "अत्यंत जघन्य" मानते हुए फांसी की सजा के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना और एक वर्ष का कठोर कारावास भी सुनाया है।

Post a Comment

0 Comments