चित्तौड़गढ़ बनास 70 घंटे बाद भी लापता मासूम का नहीं मिला सुराग, ड्रोन और SDRF की तलाश जारी

ड्रोन की मदद से लापता बालिका की तलाश जारी

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़। मंगलवार मध्यरात्रि को राशमी थाना क्षेत्र में बनास नदी के तेज बहाव में कार बह जाने की घटना में लापता हुई बालिका की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने इस खोज अभियान में आधुनिक तकनीक का सहारा लिया और उदयपुर रेंज मुख्यालय से विशेष रूप से मंगवाए गए हाई रेज़ोल्यूशन ड्रोन का इस्तेमाल किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रोन की मदद से नदी के घटनास्थल से लगभग पाँच किलोमीटर तक बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने भी नदी के आस-पास और कटानों में बालिका की तलाश की।

तलाशी अभियान में गंगरार डीएसपी प्रभुलाल, थाना प्रभारी जोधाराम गुर्जर और रमेश मीणा मौके पर मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लापता बालिका को ढूंढने के लिए सभी एजेंसियों के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं

Post a Comment

0 Comments