राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के आधा राजस्थान अभी जबरदस्त कोहरे की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में मावठ होने से किसानों को राहत मिली लेकिन अब मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है।राजस्थान में खेतों में खड़ी फसलों के लिए आसमान से बड़ा संकट बरस सकता है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश में व्यापक रूप से ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। इसमें 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है। हालांकि रविवार रात से मंगलवार सुबह तक प्रदेश के कई इलाकों में मावठ की बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है लेकिन अब ओलावृष्टि की आशंका ने किसानों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। प्रदेश में इस वक्त रबी की फसल खेतों में खड़ी है। यदि ओलावृष्टि हो जाती है तो ये फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है
प्रदेश के 13 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में मेघगर्जन ओर वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है। इममें गंगानगर, सीकर, चूरू, बीकानेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली है। आज मौसम विभाग ने भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली में अगले कुछ घंटों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश पड़ने की संभावना है, ऐसे में सर्दी का सितम और बढ़ेगा
DS7NEWS NETWORK
BREAKING NEWS LATEST UPDATE NEWS
0 Comments