कोटपूतली में चेतना की जिंदगी बचाने की मुहिम जारी, अब प्रशासन कर रहा बोरवेल के बराबर हॉल खोदने की तैयारी

DS7NEWS NETWORK 
कोटपूतली : चेतना की जिंदगी बचाने की मुहिम जारी
है.बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन है. अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF को कोई खास सफलता नहीं मिली है.

अब प्रशासन की ओर से बोरवेल के बराबर हॉल खोदने की तैयारी की जा रही है. फरीदाबाद से पाइलिंग मशीन मंगवाई गई है. ADM ओम प्रकाश सारण ने कहा कि जिस तकनीक के उपयोग से पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था उसकी सक्सेस रेट तो बहुत ज्यादा थी लेकिन यहां कारगर नहीं हो रही है. ऐसे में अब प्रशासन पाइलिंग मशीन मंगवाकर दूसरे विकल्प शुरू करेगा
बता दें कि रेस्क्यू टीम की तरफ से शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को बाहर निकाला जा रहा था. बालिका को। हुक के जरिए फंसाया गया और L सपोर्ट तकनीक का सहारा लिया. ताकि उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके. इससे पहले, कुछ सफलता मिली थी और बच्ची को थोड़ी ऊंचाई तक खींचा भी गया था, लेकिन कैमरे के बार-बार खराब हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं, और स्थानीय विधायक हंसराज पटेल समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं
अधिकारियों का कहना है कि टीम पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.


DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments