पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल
चित्तौड़गढ़, 12 मार्च: अब चित्तौड़गढ़ जिले में किसी भी आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से मिले अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल (FRV) को बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के नौ थानों में तैनात रहेंगे और संकट की स्थिति में डायल 112 करते ही पीड़ित के पास पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के लिए राजस्थान पुलिस ने नया सिस्टम लागू किया है। इसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को 112 नंबर पर कॉल करते ही तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व मुकेश सांखला भी मौजूद रहे।
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होंगे पुलिस वाहन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल्स में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे संकट में फंसे व्यक्ति तक त्वरित सहायता पहुंचाई जा सकेगी। वाहन में मेडिकल किट, हथियार और चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो सीधे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो जाएगी।
इन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे पुलिस वाहन
डायल 112 नंबर पर कॉल करने पर जिले के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल तुरंत पीड़ित के पास पहुंचेंगे। निम्नलिखित स्थानों पर ये वाहन उपलब्ध रहेंगे:
चन्देरिया थाना: चन्देरिया चौराहा
बस्सी व बिजयपुर थाना: बस्सी मोड़
मंगलवाड़ व डूंगला थाना: मंगलवाड़ चौराहा
भदेसर थाना: होड़ा चौराहा
भोपालसागर व आकोला थाना: पारी चौराहा
मण्डफिया थाना: चिकारड़ा तिराहा
राशमी थाना: तहसील चौराहा
सदर चित्तौड़गढ़ थाना: ओछड़ी टोल
शंभूपुरा थाना: सावा चौराहा
पुलिस सहायता होगी और भी मजबूत
इस नई व्यवस्था के तहत अपराध नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। हर वाहन में तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जबकि वाहन का संचालन एक निजी चालक द्वारा किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सुविधा आमजन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है और इससे पुलिस सहायता पहले से अधिक तेज और प्रभावी होगी।
DS7 NEWS NETWORK
2 Comments
प्रशासन का सरहानीय कदम हें इससे आमजन को राहत मिलेगी. 👍👍👍
ReplyDeleteजी बिल्कुल
Delete