चित्तौड़गढ़ बेगूं नरेश फौजी गिरफ्तार, रास्ता अवरुद्ध करने पर 22 नामजद, 50 अन्य पर मामला दर्ज

बेगूं: ओम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ प्रदर्शन, 22 लोग नामजद, एक गिरफ्तार


बेगूं। ओम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान आम रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में 22 लोगों को नामजद करते हुए थाना बेगूं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले नरेश फौजी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप

घटना बेगूं-काटुंदा रोड स्थित ओम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की है। शिवलाल गुर्जर निवासी बड़ी काखेड़ा की पहल पर महिला के इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ नरेश फौजी पिता नारायण गुर्जर निवासी मेघनिवास के नेतृत्व में लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आम रास्ता अवरुद्ध कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर थाना प्रभारी शिवलाल मीणा, वृत्ताधिकारी अंजली सिंह और नायब तहसीलदार विष्णु कुमार यादव मौके पर पहुंचे और समझाइश देने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने।

प्रदर्शन के दौरान रास्ता अवरुद्ध

रास्ता अवरुद्ध होने से स्कूली बच्चों, वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी बेगूं को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाला नरेश फौजी गिरफ्तार

हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि नरेश फौजी द्वारा अधिक लोगों को इकट्ठा कर अस्पताल का घेराव करने और हॉस्पिटल बंद कराने की धमकी दी जा रही है।

पुलिस ने जांच के बाद नरेश फौजी को धारा 126 और 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 22 प्रदर्शनकारियों को नामजद करते हुए 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी रास्ता अवरुद्ध करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

DS7 NEWS NETWORK

Post a Comment

0 Comments