डीएस सेवन न्यूज़ बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी शिक्षक की हरकत ने शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार हापों की ढाणी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे छुट्टी के बाद एक सरकारी टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। नशे की हालत में वह स्कूल की गैलरी में ही सो गया।
शाम को जब कुछ छात्र खेलने के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने टीचर को गैलरी में नशे में धुत्त पड़ा देखा। छात्रों ने तुरंत ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ को सूचना दी। कुछ ग्रामीणों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया। प्रिंसिपल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित शिक्षक को तत्काल स्कूल से रिलीव कर दिया है
अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेता है
0 Comments