राजस्थान में आज रात से वोटर लिस्ट फ्रीज — तीन महीने तक चलेगा विशेष वेरिफिकेशन अभियान, हर वोटर की होगी घर-घर जांच
डीएस सेवन न्यूज़ राजस्थान में आज रात से वोटर लिस्ट फ्रीज की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके साथ ही प्रदेशभर में वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण अभियान स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान तीन महीने तक चलेगा।
बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म बांटेंगे और हर मतदाता का पुन: सत्यापन करेंगे। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर सूचीबद्ध मतदाताओं की जानकारी को अपडेट किया जाएगा।
साथ ही, संदिग्ध या डुप्लीकेट मतदाताओं से दस्तावेज मांगे जाएंगे, ताकि फर्जी नामों को हटाकर वोटर लिस्ट को सटीक बनाया जा सके।
यह अभियान राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एकसाथ चलाया जाएगा।
0 Comments