डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पुश्तैनी जमीन को परिवारजन की जानकारी व सहमति के बिना दान कर धोखाधड़ी करने के मामले में रमेश चन्द्र कुमावत (60) को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दिनेश कुमावत ने 11 अगस्त को न्यायालय से प्रकरण दर्ज करवाया कि उनके पिता ने उनकी पुश्तैनी जमीन की जानकारी के बिना 22 नवंबर 2024 को लक्ष्मी बाई कुमावत को दान कर दिया। यह जमीन उनके दादाजी के निधन के बाद उनके पिता के नाम पर दर्ज थी, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों का भी उस पर हिस्सा था।
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार और उनकी टीम ने विस्तृत अनुसंधान कर आरोपी की तलाश की। आरोपी रमेश चन्द्र कुमावत पकड़ में आने से बचने के लिए फरार था। 25 अक्टूबर को उसे अरनिया माली, कोतवाली निम्बाहेड़ा से डिटेन किया गया।
प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
0 Comments