उदयपुर सेलेब्रेशन मॉल के पीछे स्मार्ट शॉपी में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर

उदयपुर: सेलेब्रेशन मॉल के पीछे स्मार्ट शॉपी में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर
डीएस 7 न्यूज उदयपुर में सेलेब्रेशन मॉल के पीछे और भैरव बाग के सामने स्थित 'स्मार्ट शॉपी' (टॉय शॉप) में सोमवार को दोपहर के समय भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। दुकान में प्लास्टिक और खिलौनों की भरमार होने के चलते आग तेजी से फैल गई, जिससे आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और सुरक्षा के लिहाज से इलाके को खाली कराया जा रहा है।

अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments