डीएस 7 न्यूज निंबाहेड़ा से उदयपुर के लिए हाल ही में शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस सेवा को यात्रियों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिल पा रहा है। जहां निजी बस संचालक यात्रियों को खींचने के लिए लपका मनुहार में जुटे हैं, वहीं सरकारी बसें कम सवारियों के साथ रवाना हो रही हैं।
बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को आकर्षित करने की जद्दोजहद साफ देखी जा सकती है। सरकारी बसों का किराया महिलाओं के लिए मात्र 65 रुपए और पुरुषों के लिए 110 रुपए निर्धारित किया गया है — जो निजी बसों की तुलना में कहीं अधिक सस्ता और आरामदायक है। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या न्यूनतम बनी हुई है।
दैनिक संचालन का हाल
निंबाहेड़ा से उदयपुर के लिए तीन समय — सुबह 9:20, दोपहर 1:20 और शाम 3:20 बजे — रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। लेकिन सोमवार को सभी समयों पर रवाना हुई बसों में नाम मात्र की सवारियां थीं। यह स्थिति न केवल रोडवेज प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यात्रियों के लिए भी एक अवसर के खोने जैसा हो सकता है।
स्थानांतरण की आशंका
यदि यही हालात बने रहे, तो यह किफायती और सुरक्षित सेवा भविष्य में किसी अन्य रूट पर स्थानांतरित की जा सकती है। इससे निंबाहेड़ा जैसे कस्बे को एक सुलभ परिवहन विकल्प से वंचित होना पड़ सकता है।
0 Comments